मेरे लिए अत्यंत गौरव एवं सौभाग्य का विषय है कि मुझे राजकीय इंटर कॉलेज कैलाशपुर जनपद सहारनपुर में प्रधानाचार्या के रूप में अपनी सेवा प्रदान करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस विद्यालय का संचालन मेरे द्वारा वर्ष 2020 में प्रारंभ किया गया। इस संस्थान का उद्देश्य छात्रों को मूल्यों ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाना है।
शिक्षक के रूप में मेरा 10 वर्षों का अनुभव है परंतु प्रधानाचार्या के रूप में मेरा गत 2 वर्षों का कार्यकाल अत्यंत संतुष्टि एवं गौरव प्रदान करने वाला रहा है।
मैं अपने विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहूंगी। जिन्होंने मुझ पर और मेरी संस्था पर अपना विश्वास जताया जिससे मुझे निरंतर अच्छा कार्य करने और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता रहा।
हमारा उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को उसके उच्चतम विकास में सहायता प्रदान करना है। इसके लिए हमारे विद्यालय में उच्चतम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा विभिन्न कौशल विकास प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है इसके लिए हमारे पास विद्यालय को समर्पित और सक्षम शिक्षकों की टीम उपलब्ध है ।
मैं अपने सभी उच्चस्तरीय अधिकारियों एवं शिक्षकों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं और सभी छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।